सिवनी 25 अप्रैल 20/ "देश भक्ति- जन सेवा"के आदर्श के साथ समाज मे लोक शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु 24 घंटे जनसेवा को तैनात पुलिस बल द्वारा वर्तमान में वैश्विक कोरोना महामारी के विरुद्ध जंग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही हैं। इस वैश्विक संकट ने निपटने के लिए लागू देशव्यापी लॉक डाउन में पुलिस अधिकारी- कर्मचारी द्वारा लोक सुरक्षा के लिए अपनी पूरी ऊर्जा से दिन- रात ड्यूटी कर लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करवा रहे हैं।
कोरोना के विरुद्ध इस युद्ध मे थाना लखनवाड़ा में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक श्रीमती जमुना जावरे द्वारा लॉक डाउन अवधि से अब तक कोहका चेक पोस्ट में अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वाहन किया जा रहा हैं। जिससे जिले को कोरोना मुक्त रखने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसी तरह थाना पलारी के प्रधान आरक्षक श्री अशोक श्रीवास्त्री की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही हैं। बस स्टैंड खैरा पलारी क्षेत्र में इनके द्वारा लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंडिंग का अक्षरशः पालन करवाने में बेहतर कार्य किया का रहा।