भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए ‘आरोग्य सेतु’ नाम का एक स्मार्टफोन ऐप लॉन्च किया गया है, जो कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर उपयोग कर्ता को सतर्क करता हैं। आरोग्य सेतु ऐप ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स और आईफोन दोनों के लिए उपलब्ध है। यह ऐप ब्लूटूथ, लोकेशन और मोबाइल नंबर की मदद से चेक करता है कि आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आए, जिसमें कोरोना संक्रमण मिला हो। ऐप में और भी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे COVID-19 हेल्प सेंटर्स और सेल्फ असेसमेंट टेस्ट शामिल हैं, जिससे आप चेक कर सकते हैं कि आप पर इस संक्रमण का खतरा तो नहीं है। उक्त ऐप को निम्न लिंक से डाऊनलोड किया जा सकता हैं- Android:https://play.google.com/store/apps/details…
IOS: https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357
आमजनों से आरोग्य सेतु ऐप उपयोग की अपील